साइबर थाना प्रभारी आलोक सोनी ने बताया कि जनवरी से अब तक 11 नए मामले दर्ज हुए हैं। एनसीआरबी पोर्टल के अनुसार, 2019 से अब तक 3049 साइबर ठगी के मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं...
संत कबीर नगर में बढ़ती साइबर ठगी : एनसीआरबी पोर्टल पर 2019 से अब तक 3049 मामले दर्ज, जानें ठगी के तरीके और बचने के उपाय
Sep 24, 2024 19:29
Sep 24, 2024 19:29
साइबर थाना प्रभारी आलोक सोनी ने बताया कि जनवरी से अब तक 11 नए मामले दर्ज हुए हैं। एनसीआरबी पोर्टल के अनुसार, 2019 से अब तक 3049 साइबर ठगी के मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 713 मामलों की जांच अभी जारी है। जांच में पता चला है कि ठगी के पैसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, केरल, और महाराष्ट्र में ट्रांसफर किए गए हैं।
जनवरी से अब तक जागरूक नागरिकों की सूचनाओं के आधार पर, साइबर थाने ने 77 लाख 61 हजार 953 रुपये होल्ड कर साइबर ठगों से स्थानीय निवासियों को बचाया है। अब ओटीपी मांगने के तरीके पुराने हो चुके हैं; ठग नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि खुद को क्राइम ब्रांच या अन्य सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बताकर वाट्सएप पर संपर्क करना।
ठगी के तरीके:
- किसी केस में बेटे या बेटी को फंसाने की धमकी देना।
- मोबाइल में एनीडेस्क डाउनलोड करने के लिए कहना।
- लिंक भेजकर, केवाईसी या पेट्रोल पंप का झांसा देकर ठगी करना।
- वाट्सएप कॉल के माध्यम से भी लाखों रुपये ठगना। अधिकतर मामलों में फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया गया है।
- किसी भी तरह के लालच या ऑफर में न आएं।
- अनजान कॉल से सावधान रहें और बात करने से बचें।
- पैसे भेजने से पहले अच्छी तरह से जांच करें।
- सोशल मीडिया पर अपनी आईडी और पासवर्ड मजबूत रखें।
- अगर कोई पैसे मांगता है, तो पहले उसकी जानकारी की पुष्टि करें या सीधे फोन पर संपर्क करें।
Also Read
21 Nov 2024 11:53 AM
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज पर एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक बाइक से जा रहे थे और उनकी बाइक नेपाल-भारत मैत्री बस की चपेट में आ गई।... और पढ़ें