संत कबीर नगर में बढ़ती साइबर ठगी : एनसीआरबी पोर्टल पर 2019 से अब तक 3049 मामले दर्ज, जानें ठगी के तरीके और बचने के उपाय

एनसीआरबी पोर्टल पर 2019 से अब तक  3049 मामले दर्ज, जानें ठगी के तरीके और बचने के उपाय
UPT | साइबर क्राइम

Sep 24, 2024 19:29

साइबर थाना प्रभारी आलोक सोनी ने बताया कि जनवरी से अब तक 11 नए मामले दर्ज हुए हैं। एनसीआरबी पोर्टल के अनुसार, 2019 से अब तक 3049 साइबर ठगी के मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं...

Sep 24, 2024 19:29

Sant Kabir Nagar News: जिले से काफी दूर बैठकर दूसरे राज्यों के साइबर ठग स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे हैं। वे लिंक भेजकर, ओटीपी मांग कर, या फिर यह कहकर ठगी कर रहे हैं कि उनके बेटे या बेटी को किसी अपराध में पकड़ा गया है। वर्तमान में साइबर थाने में 713 मामलों की जांच चल रही है।

साइबर थाना प्रभारी आलोक सोनी ने बताया कि जनवरी से अब तक 11 नए मामले दर्ज हुए हैं। एनसीआरबी पोर्टल के अनुसार, 2019 से अब तक 3049 साइबर ठगी के मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 713 मामलों की जांच अभी जारी है। जांच में पता चला है कि ठगी के पैसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, केरल, और महाराष्ट्र में ट्रांसफर किए गए हैं।



जनवरी से अब तक जागरूक नागरिकों की सूचनाओं के आधार पर, साइबर थाने ने 77 लाख 61 हजार 953 रुपये होल्ड कर साइबर ठगों से स्थानीय निवासियों को बचाया है। अब ओटीपी मांगने के तरीके पुराने हो चुके हैं; ठग नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि खुद को क्राइम ब्रांच या अन्य सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बताकर वाट्सएप पर संपर्क करना।

ठगी के तरीके:
  • किसी केस में बेटे या बेटी को फंसाने की धमकी देना।
  • मोबाइल में एनीडेस्क डाउनलोड करने के लिए कहना।
  • लिंक भेजकर, केवाईसी या पेट्रोल पंप का झांसा देकर ठगी करना।
  • वाट्सएप कॉल के माध्यम से भी लाखों रुपये ठगना। अधिकतर मामलों में फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया गया है।
सावधान रहने के उपाय:
  • किसी भी तरह के लालच या ऑफर में न आएं।
  • अनजान कॉल से सावधान रहें और बात करने से बचें।
  • पैसे भेजने से पहले अच्छी तरह से जांच करें।
  • सोशल मीडिया पर अपनी आईडी और पासवर्ड मजबूत रखें।
  • अगर कोई पैसे मांगता है, तो पहले उसकी जानकारी की पुष्टि करें या सीधे फोन पर संपर्क करें।

Also Read

रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर हादसा करवाने की कोशिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

8 Oct 2024 08:27 PM

बस्ती Sant Kabir Nagar News : रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर हादसा करवाने की कोशिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रवीण ने साइकिल को ट्रेन के इंजन के सामने रखा था, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया... और पढ़ें