संतकबीरनगर के मेंहदावल विकास खंड में पिछले चार महीनों में 60 से अधिक ग्राम पंचायतों ने हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं...
हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 2 करोड़ का घोटाला : स्कूलों में दूषित पानी से बच्चे परेशान, जल निगम को नहीं दी गई जानकारी
Dec 23, 2024 13:35
Dec 23, 2024 13:35
हैंडपंप रिबोर के नाम पर घोटाले की आशंका
इस दौरान हैंडपंप रिबोर के नाम पर घोटाले की आशंका जताई जा रही है। कई ग्राम पंचायतों ने बिना किसी जांच या जानकारी के जल निगम को दरकिनार करते हुए रिबोर के बिल पास कर दिए हैं, जो 5 से 10 लाख रुपये तक के थे। इसके अलावा, कई मामलों में पुरानी पाइपलाइन का उपयोग करने की भी जानकारी सामने आई है, जो यह स्पष्ट करती है कि हर साल इस प्रकार के घोटाले होते हैं, जहां सरकारी खर्च का गलत उपयोग किया जाता है।
इन स्कूलों में दूषित पानी की आपूर्ति
मेंहदावल विकास खंड के कई सरकारी विद्यालयों के इंडिया मार्का टू हैंडपंप खराब हो गए हैं, जिनमें से कुछ विद्यालयों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इन विद्यालयों में ग्राम पंचायत जमोहरा का कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बढ़या ठाठर, प्राथमिक विद्यालय नगपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जब्बार और प्राथमिक विद्यालय मुड़ली शामिल हैं। इन स्कूलों के बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा, जिससे उनकी पानी की समस्या बढ़ गई है।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं ग्राम पंचायतों के द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद भी विद्यालयों में हैंडपंपों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे घोटाले की संभावना को बल मिलता है। लोग अब इस मुद्दे की जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी, ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि कई विद्यालयों के हैंडपंप खराब हैं और कुछ दूषित पानी दे रहे हैं, हालांकि इस संबंध में अधिकारियों को पहले ही सूचित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- सहारनपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई : तीन प्रिंसिपल समेत 6 शिक्षकों को भेजा नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
Also Read
23 Dec 2024 01:47 PM
सिद्धार्थनगर में आयोजित दो दिवसीय बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल के उत्पादन की सराहना की। और पढ़ें