संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई...
सड़क हादसे में महिला की मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम
Nov 22, 2024 20:30
Nov 22, 2024 20:30
बाइक फिसलने से हुआ हादसा
28 वर्षीय चंदा देवी और पति बबलू बाइक से बाजार जा रहे थे। रास्ते में राजाराम पुत्र अदालत धान की कुटाई कर रहे थे, जिससे निकली भूसी सड़क पर फैल गई थी। भूसी के कारण मोटरसाइकिल फिसलकर अनियंत्रित हो गई और पति-पत्नी दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में चंदा के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे घायल अवस्था मेंसीएचसी बांसी ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बबलू ने दर्ज कराई शिकायत
बेलहर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चंदा के पति बबलू ने राजाराम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उनका आरोप है कि भूसी के कारण ही यह हादसा हुआ। चंदा की मौत ने उनके परिवार बिखर गया। उसके तीन बच्चे हैं।
Also Read
9 Dec 2024 06:33 PM
संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... और पढ़ें