किंग लेट मिशन स्कूल अमोढ़ा की तेज़ रफ्तार मारुति इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 17 छात्र घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस्ती में स्कूली वैन पलटी : चालक की लापरवाही से 17 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर
Dec 16, 2024 11:20
Dec 16, 2024 11:20
छह वर्षीय दीप्ति चौहान की हालत नाजुक
हादसे के दौरान सबसे गंभीर रूप से घायल दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। उसे पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया।
घायल बच्चों की सूची
- दीवांशी और संतोषी (पुत्रियां धर्मराज)
- जिया और फातिमा (पुत्रियां मो. सिकंदर)
- आतिफ खान और हुमैरा खान (पुत्र-पुत्री अब्दुल रहीम)
- मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद
- रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी
- मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक
- हर्षिता (14 वर्ष), दीपांशु (9 वर्ष) और अर्पिता (7 वर्ष)
घायल बच्चों ने बताया कि वैन के चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे। वैन तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ने के कारण यह पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही और स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी ने इस हादसे को अंजाम दिया।
ग्रामीणों ने बचाई बच्चों की जान
हादसे के बाद वैन में फंसे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए बच्चों को वैन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। ग्रामीणों की तत्परता से हादसे का प्रभाव और गंभीर हो सकता था। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मियों आरक्षी मुकेश यादव और केशव यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।