आशिकी में बदला धर्म : बस्ती का युवक सद्दाम बना शिव शंकर, प्रेमिका की खातिर कर डाला ये कांड

बस्ती का युवक सद्दाम बना शिव शंकर, प्रेमिका की खातिर कर डाला ये कांड
UPT | सद्दाम और अनु

Jan 20, 2025 14:57

मुस्लिम युवक ने अपने प्यार के लिए न सिर्फ अपना धर्म बदला बल्कि अपना नाम भी बदल लिया। नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया और हिंदू रीति-रिवाज से शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका अनु से शादी रचा ली।

Jan 20, 2025 14:57

Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपने प्यार के लिए न केवल धर्म परिवर्तन किया बल्कि अपना नाम भी बदल लिया। नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिव शंकर सोनी रख लिया और हिंदू रीति-रिवाज से शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका अनु के साथ विवाह कर लिया।

ऐसे शुरू हुई  प्रेम कहानी
यह प्रेम कहानी 10 वर्ष पहले शुरू हुई, जब सद्दाम और अनु की पहली मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन सद्दाम के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और उन्हें घर से निकाल दिया। इस दबाव में आकर सद्दाम ने शादी से इनकार कर दिया। तीन दिन पहले, निराश होकर अनु सोनी ने एसपी के पास सद्दाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद रविवार को नगर थाने में आकर सद्दाम ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। अब नवविवाहित जोड़े ने अपना नया जीवन शुरू कर दिया है।

सद्दाम बन गया शिव शंकर सोनी
अनु ने बताया कि वे दोनों एक साथ अपना घर बसाएंगे। अब उनके पति का नाम सद्दाम की जगह शिव शंकर सोनी हो गया है और दोनों एक नई शुरुआत की ओर अग्रसर हैं। इसके बाद सद्दाम ने अपनी प्रेमिका अनु सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया। तीन दिन पहले प्रेमिका अनु सोनी ने सद्दाम के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी। रविवार को सद्दाम नगर थाने आया और आपसी सहमति से हिंदू धर्म अपना लिया और शिव मंदिर में शपथ लेकर अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। प्रेमी सद्दाम और प्रेमिका अनु नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रेमिका ने कहा कि हम दोनों घर बनाकर साथ रहेंगे।

Also Read

सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास, दिया सौहार्द का संदेश

20 Jan 2025 02:15 PM

बस्ती बस्ती में इस्लामिक जलसा : सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास, दिया सौहार्द का संदेश

बस्ती के स्टेशन रोड स्थित मैदान में आयोजित वार्षिक जलसे में कोलकाता से आए प्रमुख इस्लामिक विद्वान मौलाना असद इकबाल और मुफ्ती अख्तर हुसैन अलिमी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई... और पढ़ें