​​​​​​​SiddharthNagar News : परिजनों ने लगाया आरोप, नसबंदी में लापरवाही से हुई महिला की मौत, पुलिस से की शिकायत

परिजनों ने लगाया आरोप, नसबंदी में लापरवाही से हुई महिला की मौत, पुलिस से की शिकायत
Uttar Pradesh Times | सिद्धार्थनगर

Dec 28, 2023 16:06

सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग की नसबंदी करने वाली टीम की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पूरा मामला जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के पीढीया गांव का है।

Dec 28, 2023 16:06

SiddharthNagar News : सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग की नसबंदी करने वाली टीम की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। 

क्या है मामला
पूरा मामला जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के पीढीया गांव का है। नसबंदी करवाने के लिए मंजू नाम की महिला खेसरहा सीएचसी पर गई। वहां पर उसकी नसबंदी गई है। आरोप है कि नसबंदी के बाद मंजू की हालत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक हालत बिगड़ने पर मंजू को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां पर मंजू की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 

सीएमओ ने क्या कहा
परिजनों में नसबंदी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। सीएमओ डॉ. नवीन वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Also Read

बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया पारिजात का पौधा

5 Jul 2024 04:03 PM

बस्ती Basti News: बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया पारिजात का पौधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त परिसर बस्ती में वन महोत्सव-2024 पौधरोपण अभियान के तहट पारिजात का पौधा लगाया। इस दौरान बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद रहे। और पढ़ें