उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती शाखा के महुली राजवाहा से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर का दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की और बताया कि उन्हें समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का बस्ती दौरा : तालाबों को नहरों से जोड़ने की योजना पर काम शुरू, 300 हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई की सुविधा
Jan 14, 2025 19:11
Jan 14, 2025 19:11
- बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण
- किसानों ने मंत्री से साझा की समस्याएं
- समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश
बस्ती में नहरों का औचक निरीक्षण
मंत्री ने ऊंचगांव माइनर के शीर्ष भाग और महुली राजवाहा नहर की लाइनिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया। यह कदम नहरों की जल आपूर्ति को बेहतर बनाने और किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके साथ ही, मंत्री ने एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत नहरों को तालाबों से जोड़ने के काम का भी निरीक्षण किया, ताकि जल आपूर्ति को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा
अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बस्ती जिले में 5 तालाबों की पहचान की गई है, और ऊंचगांव माइनर के टेल भाग को नारियाव ताल से जोड़कर लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई का भरपूर लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है।
आवागमन की बेहतर सुविधा
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, जिससे स्थानीय लोगों को सिंचाई और आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।