सिद्धार्थनगर में भारी बवाल : 9 साल की बच्ची से रेप मामले में आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, फांसी देने की मांग

9 साल की बच्ची से रेप मामले में आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, फांसी देने की मांग
UPT | सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन करते लोग।

Oct 06, 2024 17:38

दरअसल,  2 दिन पहले हुए इस घटना में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 60 वर्षीय वृद्ध को दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा के तहत बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेज चुकी है...

Oct 06, 2024 17:38

Siddharthnagar News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 3 अक्टूबर को 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में भारी बवाल शुरू हो गया है। बच्ची के साथ रेप के मामले से आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी देखी गई।

फांसी की सजा देने की मांग
बता दें सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी के एक मोहल्ले में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में स्थानीय लोग आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, साथ ही आरोपी के मकान को ध्वस्त करने की मांग को लेकर पैदल मार्च भी निकाला गया।


पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 60 वर्षीय वृद्ध को दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा के तहत बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेज चुकी है। अब लोग फांसी देने की मांग कर रहे हैं। आरोपी निसार कुरैशी के खिलाफ धारा 65(2), 5, 6 बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ है।

बच्ची के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी
दरअसल गुरुवार ( 3 अक्टूबर) को देर शाम आरोपी मासूम बच्ची को एक इंटर कॉलेज के पीछे ले गया और उसके साथ रेप किया। रोती-बिलखती बच्ची घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इस दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। बच्ची के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। साथ ही फल बेचने वाले मोहल्ले के निसार कुरैशी (55) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने उसी समय आरोपी को पकड़ लिया। बच्ची ने देखते ही आरोपी को पहचान लिया।

NABARD Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
 

Also Read

कहा-झूठे मामले में फंसाकर की मारपीट, रुपये भी मांगे, एसओ बोले- सारे आरोप गलत

6 Oct 2024 07:50 PM

बस्ती बस्ती में बुजुर्ग ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : कहा-झूठे मामले में फंसाकर की मारपीट, रुपये भी मांगे, एसओ बोले- सारे आरोप गलत

बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर के एक बुजुर्ग ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। बुजुर्ग कैलाशनाथ का कहना है कि उन्हें और उनके नाती को एक झूठे चोरी के मामले में पुलिस ने थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। और पढ़ें