सिद्धार्थनगर में दवा की दुकान में आग : 10 लाख से अधिक का नुकसान, एक घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मी

10 लाख से अधिक का नुकसान, एक घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मी
UPT | दवा की दुकान में आग

Jan 03, 2025 19:26

सिद्धार्थनगर के इंदिरानगर में स्थित भाटिया मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे वहां रखे 25 हजार रुपये की नगदी सहित 10 लाख रुपये की दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गए...

Jan 03, 2025 19:26

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर के इंदिरानगर में स्थित भाटिया मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे वहां रखे 25 हजार रुपये की नगदी सहित 10 लाख रुपये की दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार सत्येंद्र वीर सिंह भाटिया कई दशकों से नगर पंचायत में यह मेडिकल स्टोर चला रहे थे। आग लगने के बाद नगर पंचायत प्रशासन और फायर कर्मी आग बुझाने में लगे रहे और घटना के बाद करीब डेढ़ बजे तक प्रयास जारी रहे।

दुकान में शार्टसर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, दुकान के मालिक सत्येंद्र वीर सिंह भाटिया ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान खोली थी। जैसे ही उन्होंने ताला खोला और दुकान में बैठे, पीछे बने स्टोर रूम से धुंआ निकलता दिखाई दिया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी डालने की कोशिश की गई। इसके साथ ही दुकान से दवाएं और अन्य सामान बाहर निकाले जाने लगे। घटना की सूचना स्थानीय तहसील प्रशासन को दी गई।



तीन घंटे बाद आग पर पाया काबू
घटना की सूचना नगर पंचायत, थाने और फायर सर्विस को दी गई थी। लगभग डेढ़ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस दौरान दुकान में रखा 25 हजार रुपये नगद, 10 लाख रुपये से अधिक की दवाएं और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जबकि घटना स्थल से फायर सर्विस की दूरी महज 3 किलोमीटर थी।

आधे घंटे में खत्म हो गया दमकल गाड़ी का पानी 
एक घंटे तक दमकल न आने के कारण स्थानीय लोग कड़ाके की सर्दी में निजी साधनों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे। जब दमकल गाड़ी पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए, लेकिन स्थानीय पुलिस और व्यापारियों ने उन्हें शांत कराया। इसके बावजूद दमकल गाड़ी का पानी आधे घंटे में खत्म हो गया। फिर 400 लीटर की हाईप्रेशर गाड़ी भेजी गई, लेकिन उसका पानी भी बारह बजे के करीब समाप्त हो गया। इसके बाद नगर पंचायत के वाटर टैंक से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग एक बजे दमकल पानी भरकर फिर से मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस घटना पर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज, डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी और वे मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अब आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार, बोली- ससुर ने झूठे इलाज के नाम पर किया बंद

4 Jan 2025 05:27 PM

बस्ती प्रॉपर्टी बेचने के लिए बेटे को भेजा मेंटल अस्पताल : पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार, बोली- ससुर ने झूठे इलाज के नाम पर किया बंद

महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने एक साजिश के तहत उनकी संपत्ति को बेच दिया है। इसके अलावा, उसके पति को पागल घोषित करने के लिए फैजाबाद के एक डॉक्टर के पास बंदी बना दिया गया है... और पढ़ें