केशव प्रसाद मौर्य ने डुमरियागंज के कपिलवस्तु में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी का नाम लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर केवल राम का मंदिर नहीं, राष्ट्र का मंदिर है।
सपा पर जमकर बरसे केशव मौर्य : बोले- 'अखिलेश यादव का मसीहा मुख्तार अंसारी', राम मंदिर को बताया राष्ट्र मंदिर
May 20, 2024 15:27
May 20, 2024 15:27
- डुमरियागंज में सपा पर बरसे केशव मौर्य
- अखिलेश यादव पर साधा निशाना
- जगदंबिका पाल की तारीफ भी की
मुख्तार अंसारी का किया जिक्र
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी गरीबों की सेवा में लगे रहते हैं। गरीब आदमी को लगता है कि हमारा मसीहा नरेंद्र मोदी है। लेकिन अखिलेश यादव को लगता है कि उनका मसीहा माफिया मुख्तार अंसारी है। याद कीजिए, जब कल्याण सिंह का निधन हो गया था। उनका शव विधानसभा के परिसर में रखा गया। अखिलेश यादव वहां से मात्र 500 मीटर दूर अपने घर में बैठे थे, लेकिन अंतिम विदाई देने नहीं गए। उन्हें लग रहा था कि वोटबैंक नाराज हो जाएगा। लेकिन जब मुख्तारी अंसारी मरता है, तो 500 किलोमीटर चले जाते हैं और कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं।'
#Live: लोकसभा डुमरियागंज के कपिलवस्तु में जनसभा...@jagdambikapalmp#AbkiBaar400Paar #LokSabhaElection2024 https://t.co/EpPErPEWkc
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 20, 2024
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
केशव मौर्य ने कहा- 'समाजवादी पार्टी की साइकिल गुंडागर्दी करने का प्रमाण पत्र देती है। साइकिल को पंचर करके उसके पुर्जे खोलकर पैकिंग कर जगदंबिका पाल सैफई पार्सल जरूर करवा दें। जबसे सपा गई है, सुकून है। मुझे याद है कि जब सपा की सरकार थी, तो एक नारा लगता था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा। सपाईयों का नारा, खाली प्लॉट हमारा। न थानेदार की हिम्मत थी, न एसडीएम, डीएम या कप्तान की हिम्मत थी। लेकिन आदित्यनाथ की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं कि गरीब की जमीन कब्जा कर ले।'
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोला हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के इंडी गठबंधन की विदाई भी खटाखट हो रही है। ये जो दोनों की जोड़ी आई है, आपको याद होगा कि जब 2017 में विधानसभा का चुनाव हुआ था, तब भी सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया था। लेकिन आपने साइकिल पंचर कर दी थी, हाथ को मरोड़ दिया था और हाथी को खदेड़ दिया था। '
जगदंबिका पाल की तारीफ भी की
केशव मौर्य ने अपने संबोधन के दौरान डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- 'जगदंबिका पाल के ऊपर उम्र का कोई प्रभाव नहीं है। वह 18 साल के नौजवान की तरह सदैव आपके बीच में रहते हैं। जगदंबिका पाल से बहुत सारे सांसद प्रेरणा लेते हैं।' इसके बाद केशव मौर्य ने जगदंबिका पाल की माला पहनाकर कहा कि यह ए़डवांस में विजय की माला है।
Also Read
14 Jan 2025 07:08 PM
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती शाखा के महुली राजवाहा से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर का दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की और बताया कि उन्हें समय पर सिंचाई ... और पढ़ें