advertisements
advertisements

अनोखी सवारी : बस्ती में लोकसभा चुनाव लड़ने की ऐसी धुन, भैंस पर सवार होकर आए पर्चा दाखिल करने, प्रस्तावकों ने दे दिया धोखा

बस्ती में लोकसभा चुनाव लड़ने की ऐसी धुन, भैंस पर सवार होकर आए पर्चा दाखिल करने, प्रस्तावकों ने दे दिया धोखा
UPT | बस्ती में नामांकन दाखिल करने जाते अब्दुल गफ्फार।

May 08, 2024 19:22

बस्ती जिले के गोभियापार के रहने वाले अब्दुल गफ्फार के पास अपना कोई वाहन नहीं है। उनके पास केवल एक भैंसा व एक भैंस है। अब अब्दुल गफ्फार ने क्या किया, यह सुनिए। वह अपनी भैंस पर सवार होकर नामांकन करने निकल पड़े। प्रस्तावक भी उनके साथ हो लिए। लेकिन

May 08, 2024 19:22

Short Highlights
  • बस्ती जिले के गोभियापार गांव के रहने वाले हैं अब्दुल गफ्फार
  • नहीं है मोटर कार तो भैंस पर सवार होकर निकल पड़े नामांकन दाखिल करने
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान एक ऐसा रोचक मामला सामने आया, जिस खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, मामला यह है कि बस्ती जिले में अब्दुल गफ्फार भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए।यह जिस तरह से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे, उनके इस दांव ने उन्हें बिना चुनाव लड़े ही चर्चा में ला दिया। 

भैंस पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे
लोकसभा चुनाव में अब तक तो आपने देख ही लिया होगा कि तमाम बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवार किस तरह से शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन करने पहुंचे। उनमें से कई करोड़पति हैं तो अधिकांश लखपति तो हैं ही। लेकिन, बस्ती जिले के गोभियापार के रहने वाले अब्दुल गफ्फार के पास अपना कोई वाहन नहीं है। उनके पास केवल एक भैंसा व एक भैंस है। अब अब्दुल गफ्फार ने क्या किया, यह सुनिए। वह अपनी भैंस पर सवार होकर नामांकन करने निकल पड़े। प्रस्तावक भी उनके साथ हो लिए। लेकिन, तस्वीर तब बदल गई जब उनके प्रस्तावक बीच रास्ते से ही कट लिए। अब कलेक्ट्रेट पहुंच कर अब्दुल गफ्फार भौंचक्का रह गए। बिना प्रस्तावक के वह नामांकन दाखिल नहीं कर सकते थे, सो घर लौट गए।

चूर हो गया सांसद बनने का सपना
सांसद बनना आसान तो बिल्कुल भी नहीं है। यह बात अब अब्दुल गफ्फार को समझ में आ गई है। मीडिया के सामने जब उनसे लोगों ने सवाल किया तो वह खुलकर बोले। कहा कि उनके पास जो भैंस और भैंसा है, यही उनकी पूंजी है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। गड़बड़ तब हो गई जब उनके प्रस्तावक रास्ते में ही गच्चा देकर निकल गए। कहा कि इस बार वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन किस्मत से ऐसा नहीं हो पाया। अब अगली बार देखेंगे।

Also Read

बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

19 May 2024 06:07 PM

बस्ती लोकसभा चुनाव : बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

चालक अंकित वर्मा निवासी मुरौवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी एवं सहकर्मी रामकरन निवासी मझरिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती कोई कागजात नहीं दिखा सके। वह दोनों इधर उधर की बात करने लगे, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। और पढ़ें