असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपने परिवार के साथ चित्रकूट पहुंचे और कामदगिरि मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन-पूजन कर पवित्र परिक्रमा शुरू की, जो असम की सुख-समृद्धि और देश की उन्नति के लिए थी।
Chitrakoot News : चित्रकूट असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपने परिवार के साथ पवित्र नगरी चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रमुख मंदिर कामदगिरि के मुख्य द्वार पर भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन-पूजन कर पवित्र परिक्रमा शुरू की। उन्होंने कहा कि यह परिक्रमा असम राज्य की सुख-समृद्धि और देश की उन्नति के लिए की जा रही है।
कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा
मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश एक बार फिर से विश्व गुरु बने।" राज्यपाल ने अपनी आध्यात्मिक अनुभूति साझा करते हुए कहा, "कामदगिरि की पूजा और परिक्रमा के बाद ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे किसी ने मीठा फल खिलाकर भीतर से आनंदित कर दिया हो। भगवान के चरणों में आकर मेरे भीतर गहरी शांति और सुख का अनुभव हो रहा है।"
चित्रकूट में राज्यपाल के आगमन पर स्थानीय लोगों और प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके दौरे को लेकर मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।