Chitrakoot News : हनुमान मंदिर पर कब्जे का प्रयास, पुलिस का एफआईआर से इंकार, जानें पूरा मामला...

हनुमान मंदिर पर कब्जे का प्रयास, पुलिस का एफआईआर से इंकार, जानें पूरा मामला...
UPT | पुलिस से शिकायत करने आए मंदिर के पुजारी।

Oct 08, 2024 09:49

चित्रकूट के ग्राम भाभोर और मकरी पहरा के बीच स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर पर दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब मंदिर के पुजारी ने विरोध जताया तो उनके भाई पर हमला कर दिया गया। मंदिर के पुजारी का आरोप है...

Oct 08, 2024 09:49

Chitrakoot News : चित्रकूट के ग्राम भाभोर और मकरी पहरा के बीच स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर पर दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब मंदिर के पुजारी ने विरोध जताया तो उनके भाई पर हमला कर दिया गया। मंदिर के पुजारी का आरोप है कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। इससे ग्रामीणों में भी गुस्सा है। 

कनपटी पर तमंचा रखकर लूट और मारपीट
सूत्रों के अनुसार, श्रीराम यादव और सोनू यादव ने पुजारी के भाई के कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाया और 5000 रुपये की नकदी व मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट की गई। यह घटना कर्वी तहसील के नजदीक स्थित इस धार्मिक स्थल पर हुई, जहां कई वर्षों से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

भूमि पर कब्जे का विवाद
मंदिर की भूमि पर 10 बीघा 6 बिस्वा जमीन है, जिस पर दबंगों की नजर है। पुजारी द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावरों में कुंजबिहारी, ललक, इंद्रराज, सूरज कुमार समेत लगभग 10 लोग शामिल थे। 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद पीड़ित पुजारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, पर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।पुजारी और उनके परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दबंगों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है।

Also Read

डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न, प्रोजेक्ट अलंकार के सभी कार्य नियमानुसार करने के दिए निर्देश

8 Oct 2024 05:36 PM

हमीरपुर Hamirpur News : डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न, प्रोजेक्ट अलंकार के सभी कार्य नियमानुसार करने के दिए निर्देश

बैठक में हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों का चयन शासनादेश में दी... और पढ़ें