उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नकली खाद बनाने वाले माफिया के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अधिकारियों ने नवाब टैंक क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में छापेमारी की...
बांदा में नकली खाद बनाने वाले माफिया का खुलासा : छापेमारी में 27 बोरी खाद बरामद, गोदाम सील
Nov 08, 2024 19:56
Nov 08, 2024 19:56
नकली खाद पैक हो रहा था असली बोरियों में
कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों को यह सूचना मिल रही थी कि शहर में नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हैं। खाद की असली बोलियां में यह लोग नकली खाद की पैकिंग करके किसानों को बेच रहे थे। बता दें कि इस समय रवि की फसल की बुवाई का समय है, जिसको लेकर जनपद में खाद की मारामारी चल रही है। किसानों को खाद क्रय केंद्र पर खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इसी बात का फायदा उठाकर नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं।
कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
बांदा के कृषि अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ माफिया नकली खाद की पैकिंग कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की और 27 बोरियां नकली खाद बरामद की। इसके अलावा छापेमारी के दौरान एक रिक्शे से भी नकली खाद के कुछ सैंपल मिले हैं। खाद के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं । वहीं माफिया के ठिकाने का पता लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
नकली खाद से किसानों को होगा नुकसान
अधिकारियों का कहना है कि इस नकली खाद के इस्तेमाल से किसानों की फसल को नुकसान हो सकता था, क्योंकि इसमें प्रभावी पोषक तत्वों की कमी थी। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी बांदा जिले में नकली खाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन इस नए मामले से यह साबित हो गया है कि माफिया के नेटवर्क अभी भी सक्रिय हैं।