ईवीएम लेकर मतदान केंद्र पर घूम रहा था शख्स : कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, लेकिन निकला कुछ और मामला

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, लेकिन निकला कुछ और मामला
UPT | ईवीएम लेकर मतदान केंद्र पर घूम रहा था शख्स

May 20, 2024 17:30

उत्तर प्रदेश के बांदा में सोमवार को पांचवें चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान पोलिंग बूथ एक शख्स ईवीएम को हाथ में लेकर घूम रहा था। जब पुलिस के संज्ञान में वीडियो आया तो पुलिस मामले की पड़ताल करने पहुंची, लेकिन मामला कुछ और ही निकला...

May 20, 2024 17:30

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा में सोमवार को पांचवें चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान पोलिंग बूथ एक शख्स ईवीएम को हाथ में लेकर घूम रहा था। ऐसा करते युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं वायरल वीडियो को यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। जब पुलिस के संज्ञान में वीडियो आया तो पुलिस मामले की पड़ताल करने पहुंची, लेकिन मामला कुछ और ही निकला।
 
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने बांदा के खिन्नी नाका पोलिंग बूथ के कक्ष-3 पर जाकर युवक से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम रमेश कुमार श्रीवास है। वह सपा प्रत्याशी कृष्णम पटेल का पोलिंग एजेंट है। लोग मतदान के लिए जागरूक नहीं थे। वह ईवीएम का डेमो हाथ में लेकर लोगों को मतदान करना सिखा रहा था। ईवीएम के डमी पर कोई निशान चिन्ह नहीं था। मतदान धीमी गति से चल रहा था तो वह डमी के जरिए मतदाताओं को बटन दबाना सिखा रहा था। उसने यह पीठासीन अधिकारी के आदेश पर किया था। रमेश ने बताया कि किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पूछताछ के बाद उसे बूथ से 100 मीटर की दूरी पर कर दिया गया।
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स पर लगाए आरोप
रमेश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। यूपी कांग्रेस ने भी वाडियो को ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। एक्स पर लिखा कि 'बांदा के खिन्नी नाका पोलिंग बूथ के कक्ष-3 पर भाजपा एजेंट खुलेआम बैलेट पेपर का नमूना लेकर वोटरों से भाजपा के चिन्ह पर वोट डालने को कह रहा है! खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ये तमाशा देख रही है!'

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें