बादां में ई-रिक्शा की लूट करने का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोग सवारी बनकर पहले ई-रिक्शा में बैठते थे और फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
बांदा से चौंकाने वाली खबर : सवारी बनकर बैठते, फिर लूट लेते थे पूरा ई-रिक्शा... पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Feb 22, 2024 17:24
Feb 22, 2024 17:24
- ई-रिक्शा की लूट करने वाले गैंग का खुलासा
- सवारी बनकर देते थे घटना को अंजाम
- लूट का सामान हुआ बरामद
ऐसे खुली मामले की पोल
दरअसल बांदा पुलिस को पिछले कुछ दिनों से शहर में ई-रिक्शा चोरी की सूचना मिल रही थी। बीते 11 फरवरी को भी ऐसा ही मामला सामने आने के बाद एसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए थे। इसे बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात में ई-रिक्शा बुक कर ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाते थे और फिर चालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
#bandapolice पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये के क्रम थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 अभियुक्तों को 03 ई-रिक्शा के साथ किया गया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/f9RqUFGAwN
— Banda Police (@bandapolice) February 21, 2024
बांदा के ही रहने वाले हैं सभी आरोपी
पकड़े गए सभी आरोपी बांदा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सवारी बनकर ई-रिक्शा लूट लेते थे। इन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से 3 रिक्शा व 2 बैटरी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें