बांदा पुलिस ने अवैध सूखे गांजे की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 620 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमच 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। बांदा के इतिहास में मादक पदार्थों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई : बांदा पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा, 5 तस्कर भी गिरफ्तार
Jan 04, 2024 19:44
Jan 04, 2024 19:44
- बांदा पुलिस ने 3 करोड़ का गांजा किया जब्त
- मौके से 5 गांजा तस्कर भी गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर
जानकारी के मुताबिक बांदा पुलिस को सूचना मिली की ओडिशा से मध्य प्रदेश के जंगलों के रास्ते ट्रक में अवैध नशे की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी ने एसओजी और थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 620 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया गया।
#bandapolice थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का किया गया पर्दाफाश । लगभग 03 करोड़ रुपये कीमत के अवैध सूखे गांजे के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/xmD5WHPGuV
— Banda Police (@bandapolice) January 4, 2024
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि बांदा के इतिहास में मादक पदार्थों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें