इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई : बांदा पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा, 5 तस्कर भी गिरफ्तार

बांदा पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा, 5 तस्कर भी गिरफ्तार
UP Times | बांदा पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा

Jan 04, 2024 19:44

बांदा पुलिस ने अवैध सूखे गांजे की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 620 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमच 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। बांदा के इतिहास में मादक पदार्थों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Jan 04, 2024 19:44

Short Highlights
  • बांदा पुलिस ने 3 करोड़ का गांजा किया जब्त
  • मौके से 5 गांजा तस्कर भी गिरफ्तार
  • गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
Banda News: बांदा जिले में पुलिस ने अवैश नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 क्विंटल 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 5 तस्करों को जेल भेज दिया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर
जानकारी के मुताबिक बांदा पुलिस को सूचना मिली की ओडिशा से मध्य प्रदेश के जंगलों के रास्ते ट्रक में अवैध नशे की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी ने एसओजी और थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 620 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया गया।
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि बांदा के इतिहास में मादक पदार्थों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें