सीएम योगी को लिखा पत्र : उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ग्राम प्रधान ने की इच्छामृत्यु की मांग

उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ग्राम प्रधान ने की इच्छामृत्यु की मांग
UP Times | उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ग्राम प्रधान ने की इच्छामृत्यु की मांग

Dec 30, 2023 20:21

जिले की भाजपा ग्राम प्रधान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु देने की मांग की है। उनका आरोप है कि एक व्यक्ति लगातार उनके परिवार को परेशान कर रहा है।

Dec 30, 2023 20:21

Short Highlights
  • भाजपा की महिला ग्राम प्रधान ने की इच्छामृत्यु की मांग
  • सीएम योगी और राज्यपाल को लिखा पत्र
  • डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
Banda News: जिले की एक महिला ग्राम प्रधान नो उत्पीड़न से तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग कर दी है। इसके लिए उसने सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है। मामला संज्ञान में आते ही एसपी अंकुर अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'भाजपा सरकार में ही हो रहा उत्पीड़न'
दरेअसल जिले के गोयरा मुगली गांव की ग्राम प्रधान गुड्डन बीजेपी से ही ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि जब से वह गांव की प्रधान बनी हैं, हारने वाला कैंडिडेट लगातार उनका उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा- 'वह पुलिस की सांठगांठ से फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देता है। मेरा और मेरे परिवार का जीना दूभर हो गया है। भाजपा की सरकार में भाजपा की ही महिला ग्राम प्रधान का उत्पीड़न किया जा रहा है।'

डीएसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
मामले में डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा- 'थाना अध्यक्ष और मेरे द्वारा पीड़ित परिवार से बात की गई है। परिवार पर भी कई मामले दर्ज हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।'

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें