बांदा के खपतिहा कला गांव में रहने वाला 30 वर्षीय युवक रिंकू सिंह अक्सर सांप पकड़ने जाता था। गुरुवार को उसे सूचना मिली कि गांव के एक कुंए में कोबरा गिर गया है। रिंकू मौके पर पहुंच गया और उसे बाहर निकाला।
सांप पकड़ने का शौकीन था शख्स : सुबह जिस कोबरा का किया रेस्क्यू, शाम को उसी के काटने से मौत
Apr 06, 2024 20:41
Apr 06, 2024 20:41
- कोबरा के काटने से युवक की मौत
- सांप पकड़ने का शौकीन था शख्स
- काटने के बाद कोबरा को भी मार डाला
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बांदा के खपतिहा कला गांव में रहने वाला 30 वर्षीय युवक रिंकू सिंह अक्सर सांप पकड़ने जाता था। बताते हैं कि वह इसका काफी शौकीन था। गुरुवार को उसे सूचना मिली कि गांव के एक कुंए में कोबरा गिर गया है। रिंकू मौके पर पहुंच गया और उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसने सांप को नहलाया और फिर उसे लेकर दिनभर अपने साथ घूमता रहा। लेकिन इसी बीच अचानक सांप ने उसे काट लिया।
कोबरा को भी मार दिया
रिंकू को जब कोबरा ने हाथ में काटा, तो उसके बाद उसने ने कोबरा को भी मार दिया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद रिंकू की भी मौत हो गई। युवक सांपों का इतना शौकीन था कि उसने अपने शरीर में कई जगह पर सांपों का टैटू बनवा रखा था। जानकारी के मुताबिक वह आस-पास के गांवों में भी सांप पकड़ने के लिए जाता था। इस घटना से जहां परिजनों में मातम है, वहीं गांव के लोगों बेहद हैरान हैं। उनका कहना है कि सांपों को पकड़ने वाले व्यक्ति की मौत सांप के ही काटने से हो गई, ये बेहद ताज्जुब की बात है।
कोबरा लेकर अस्पताल पहुंच गया था युवक
पिछले साल दिसंबर में बांदा से ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक युवक कोबरा को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया था। उसके कहा कि इसी सांप ने मुझे काटा है। ये दृश्य देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे। डॉक्टरों ने उसे फौरन भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था। देर रात तक युवक की हालत बेहद गंभीर थी।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें