मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा बेटा : नहीं मिली इजाजत, बोला- ज्यादती कर रही सरकार

नहीं मिली इजाजत, बोला- ज्यादती कर रही सरकार
UPT | मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा बेटा

Mar 26, 2024 18:31

माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत अचानक खराब हो जाने के बाद उसका बेटा उमर अंसारी उससे मिलने अस्पताल पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने उसे मु्ख्तार से मिलने की इजाजत नहीं दी।

Mar 26, 2024 18:31

Short Highlights
  • मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा बेटा
  • पुलिस ने नहीं दी इजाजत
  • सरकार पर लगाया ज्यादती का आरोप
Banda News : माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत अचानक खराब हो जाने के बाद उसका बेटा उमर अंसारी उससे मिलने अस्पताल पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने उसे मु्ख्तार से मिलने की इजाजत नहीं दी। इस पर वह भड़क गया। उमर ने कहा कि 'मैं रोजे से हूं। 900 किलोमीटर दूर से आया हूं, लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। शीशे से देखने भी नहीं दिया गया। हमारे साथ ज्यादती की जा रही है।'

उमर बोला- कानून के रास्ते लड़ेंगे लड़ाई
उमर अंसारी ने कहा कि 'हम कानून के रास्ते लड़ाई लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। हमें कोर्ट ने न्याय की उम्मीद है। हमें विश्वास है कि अदालत हमें न्याय देगा। मैं फिर कल आऊंगा। मुझे मिलने की इजाजत मिले अपने पिता को देखने दिया जाए।' उमर ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा जो पत्र भेजा गया है, उसमें मेरा और अफजाल अंसारी का नाम है। लेकिन फिर भी हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है।'

'सरकार ने नहीं दिखाई मानवता'
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने कहा कि इस सरकार ने मानवता नहीं दिखाई है। पुलिस, नियम-कानून सब कुछ अपनी जगह सही है, लेकिन मानवता भी कुछ चीज होती है। हमें बताया गया था कि केवल एक ही आदमी को मिलने दिया जाएगा, चाहें मुझे या फिर अफजाल अंसारी को। लेकिन फिर भी मुझे मिलने नहीं दिया गया। मेरी दुआ है कि वह जल्दी ठीक हो जाए। मैं कल फिर से आऊंगा, क्या पता मुलाकात हो जाए।' उमर ने आगे कहा कि 'मैंने अपने जीवन के 25 साल बिना पिता के बिताए हैं। बकरीद, दिवाली सब पिता के बिना मनाई है। उन्हें इस स्थिति में देखता हूं, तो कष्ट होता है।'

देर रात हुई थी मुख्तार की तबीयत खराब
मुख्तार अंसारी की सोमवार की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्तार अंसारी को पेट में दर्द, 4-5 दिनों से मल त्यागने में असमर्थता और पेट फूलने की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें