डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं
हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Oct 05, 2024 18:27
Oct 05, 2024 18:27
शत-प्रतिशत कार्य और भुगतान की जांच के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मीणा ने निर्देश दिया कि ऐसी ग्राम पंचायतों में जहां शत-प्रतिशत कार्य पूरा दिखाकर पूरा भुगतान कर दिया गया है, उनकी भी गहन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। साथ ही, उन्होंने खंड विकास अधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में फिर से सत्यापन कराने का आदेश दिया। इस सत्यापन रिपोर्ट को 15 दिनों के अंदर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगामी जल जीवन मिशन की बैठक में इसे प्रस्तुत किया जा सके।
सड़क निर्माण और पेयजल योजनाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन स्थानों पर ध्यान देने को कहा जहां सड़कों का पुनर्निर्माण अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरौलीपुर और पत्यौरा डंडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के तहत शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं के समय पर और सही तरीके से संचालन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि गांवों में पानी की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार हो सके।
पेयजल सप्लाई और कार्यदायी संस्थाओं पर कार्रवाई
मीणा ने कहा कि जिन गांवों में जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां पर रोस्टर के अनुसार पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) चंद्रशेखर शुक्ला भी उपस्थित रहे और उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशों का समर्थन किया।
Also Read
4 Nov 2024 05:18 PM
मऊ के चित्रकूट बरगढ़ में 26 अक्टूबर को एक अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। और पढ़ें