चित्रकूट में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर कोतवाली में दर्ज इस मुकदमे में अब्बास अंसारी के अलावा एक सपा नेता और अन्य चार लोग शामिल हैं।
अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज : जिला जेल में बंद रहते डराने-धमकाने व मारपीट के आरोप
Sep 04, 2024 00:41
Sep 04, 2024 00:41
जेल के भीतर एक गैंग का संचालन किया
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब्बास अंसारी जब चित्रकूट जिला जेल में बंद थे, उस दौरान उन्होंने गाजीपुर निवासी अपने चालक नियाज अंसारी, कर्वी के सपा नेता फराज खान, कर्वी के कैंटीन व्यवस्थापक नवनीत सचान और वाराणसी के एकाउंटेंट शहबाज आलम खान के साथ मिलकर जेल के भीतर एक गैंग का संचालन किया। इस गैंग के माध्यम से ये लोग लोगों को डराने, धमकाने और रंगदारी वसूलने जैसी गतिविधियों में शामिल थे।
इस समय अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है
इन आरोपों के आधार पर सदर कोतवाली के प्रभारी उपेंद्र सिंह ने इन पांचों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। इस समय अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है, जबकि अन्य चार आरोपी जमानत पर बाहर हैं। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गया है। इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार और पुलिस प्रशासन माफियाओं और उनके गिरोह के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आगे इस मामले में और क्या कदम उठाए जाते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें