फेसबुक पर हुई दोस्ती ने वकील को फंसाया : गर्भवती होने का दावा कर युवती ने ठगे लाखों रुपये, दी आत्महत्या की धमकी

गर्भवती होने का दावा कर युवती ने ठगे लाखों रुपये, दी आत्महत्या की धमकी
UPT | फेसबुक पर हुई दोस्ती ने वकील को फंसाया

Nov 22, 2024 17:23

फेसबुक पर दिल्ली की एक युवती से हुई दोस्ती वाराणसी के एक अधिवक्ता के लिए मुसीबत बन गई। सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे ठगी और ब्लैकमेलिंग का जाल बन गई।

Nov 22, 2024 17:23

Varanasi News : फेसबुक पर दिल्ली की एक युवती से हुई दोस्ती वाराणसी के एक अधिवक्ता के लिए मुसीबत बन गई। सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे ठगी और ब्लैकमेलिंग का जाल बन गई। युवती ने पहले दोस्ती का विश्वास दिलाया और फिर गर्भवती होने का दावा करते हुए लाखों रुपये वसूल लिए। अब, बदनाम करने और आत्महत्या की धमकी देकर अधिवक्ता से और पैसे की मांग की जा रही है। परेशान अधिवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

फेसबुक पर हुई दोस्ती और गेस्ट हाउस में मुलाकात
भदैनी निवासी अधिवक्ता पुर्णेंदु शुक्ला की दिल्ली की एक युवती से फेसबुक पर बातचीत होती थी। नौ अक्टूबर को युवती ने मैसेज किया कि वह वाराणसी में है और अधिवक्ता से मिलना चाहती है। अधिवक्ता ने अस्सी घाट पर मिलने का सुझाव दिया, लेकिन पार्किंग की समस्या के कारण उन्होंने उसे रविदास गेट पर बुलाया। युवती ने बताया कि वह पुष्कर कुंड के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी है और मुकदमे के सिलसिले में उनसे बात करना चाहती है। अधिवक्ता ने गेस्ट हाउस जाकर उससे मुलाकात की।

फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
अधिवक्ता पुर्णेंदु शुक्ला के अनुसार, दस अक्टूबर को युवती ने फिर से फोन किया और कहा कि उसकी दोस्त को भी उनके साथ केस के बारे में चर्चा करनी है। इस पर वे दोबारा गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां, दोनों युवतियां हंसी-मजाक करने लगीं। थोड़ी देर बाद युवती की दोस्त अपने कमरे में चली गई, और युवती ने अधिवक्ता से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। इस बीच, उसने खाने-पीने और अन्य खर्चों का भुगतान अधिवक्ता से करवा लिया।

गर्भवती होने का दावा और पैसे की मांग
इसके बाद, ग्यारह अक्टूबर को युवती ने फिर से मुकदमे से संबंधित बातचीत के लिए बुलाया और अपनी तबीयत खराब होने की बात कहकर मदद की मांग की। अधिवक्ता ने नौ हजार रुपये दिए। करीब दस-बारह दिन बाद युवती ने मैसेज किया कि वह गर्भवती है और इसका जिम्मेदार सिर्फ अधिवक्ता है। उसने प्रेगनेंसी किट की तस्वीर भी भेजी, और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया। कई दिनों तक पैसे मांगते हुए, उसने कुल 1.86 लाख रुपये वसूल लिए।



बदनामी और आत्महत्या की धमकी
अब, युवती ने अधिवक्ता से तीन लाख रुपये और मांगे हैं। न देने पर उसने बदनाम करने और आत्महत्या की धमकी दी है। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अधिवक्ता पुर्णेंदु शुक्ला ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद, भेलूपुर थाने में युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

अधिवक्ता ने की कार्रवाई की मांग  
अधिवक्ता का कहना है कि वह युवती के धोखे और धमकियों से परेशान हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी सबूतों की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि ब्लैकमेलिंग और ठगी के इस मामले में कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें