विधानसभा के तृतीय सत्र में मंगलवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षा, भर्ती और विकास कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। सदर विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों...
Chitrakoot News : विधायक ने उठाए शिक्षा, भर्ती और विकास के मुद्दे, गरमाया विधानसभा सत्र...
Dec 18, 2024 10:48
Dec 18, 2024 10:48
शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर आरोप
विधायक ने कहा कि जूनियर एडेड विद्यालयों की 2021 भर्ती प्रक्रिया, जिसमें 6 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, अभी तक अधूरी है। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्रों के इंतजार में परेशान हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या नई भर्ती निकाली जाएगी और लंबित भर्तियों को जल्द पूरा किया जाएगा? विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 7.85 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी संसाधनों के अभाव में केवल चंदे के सहारे आयोजित हो रही हैं।
किसानों के हित में आवाज
किसानों के भू-अर्जन की प्रक्रिया पर विधायक ने कहा कि चित्रकूट जिले का सर्किल रेट 7 अगस्त 2020 के बाद से अब तक पुनरीक्षित नहीं किया गया है। पुराने दरों पर भूमि खरीदने पर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बाजार दरों के अनुरूप सर्किल रेट तय कर किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की। ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम नांदी के मजरा अहिरनपुरवा में सीसी रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण और ब्लॉक कर्वी के मजरा भीषमपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर भी विधायक ने याचिका प्रस्तुत की। सत्र के दौरान उठाए गए सवालों से यह स्पष्ट है कि शिक्षा और विकास के मुद्दे सरकार की प्राथमिकताओं से गायब हैं। सदर विधायक ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
Also Read
20 Dec 2024 02:00 PM
चित्रकूट जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ ई-रिक्शा में युवक ने छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। और पढ़ें