लोहे की दुकान में हादसा : रैक पलटने से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रैक पलटने से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
UPT | लोहे की रैक पलटने से युवक की मौत

Dec 06, 2024 19:00

चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के मऊ कस्बे में शुक्रवार को एक लोहे की दुकान में बड़ा हादसा हो गया। रैक पलटने से दुकान में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई...

Dec 06, 2024 19:00

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के मऊ कस्बे में शुक्रवार को एक लोहे की दुकान में बड़ा हादसा हो गया। रैक पलटने से दुकान में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विजय को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है।

सामान सेट करने के दौरान हुआ हादसा
मऊ कस्बे में स्थित एक लोहे की दुकान को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। पंकज गुप्ता और विजय कुमार दोनों मिलकर लोहे के सामान को व्यवस्थित कर रहे थे तभी अचानक रैक पलट गया। इस हादसे में पंकज गुप्ता रैक के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजय कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर उसे गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।



परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मऊ थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना दुकान में रैक पलटने से हुई। पंकज गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पंकज गुप्ता तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और लोहे की दुकान में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंकज के चार बेटे हैं । स्थानीय लोगों ने पंकज गुप्ता के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस दुखद घटना के बाद गांव के लोग उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

Also Read

हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

26 Dec 2024 02:34 PM

चित्रकूट जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत पर किया तीखा प्रहार : हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें