Chitrakoot News : डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट पटलों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट पटलों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | DM Shivasharanappa GN

Jun 26, 2024 22:20

चित्रकूट जिले में नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। 2015 बैच के आईएएस कर्नाटक बैगलोर के मूल निवासी हैं। 2016 में...

Jun 26, 2024 22:20

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले में नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। 2015 बैच के आईएएस कर्नाटक बैगलोर के मूल निवासी हैं। 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर, 2019 में सीडीओ देवरिया और 2021 में कानपुर नगर आयुक्त रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को किस तरह से लाभ मिले यह पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो जनसुनवाई आदि के माध्यम से समस्याएं प्राप्त होगी उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए
इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्यापति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए एवं जो नकल जारी होते हैं उसकी रेट सूची भी चस्पा कराएं।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read

उपराष्ट्रपति आज चित्रकूट में करेंगे गोष्ठी का उद्घाटन, तैयारियों का जायजा

7 Sep 2024 11:50 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : उपराष्ट्रपति आज चित्रकूट में करेंगे गोष्ठी का उद्घाटन, तैयारियों का जायजा

चित्रकूट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह गोष्ठी "आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा" विषय पर आधारित है। और पढ़ें