पौधा रोपण की सेल्फी मेरी लाइफ ऐप पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। कहा कि जन सहभागिता के रूप में अभियान चलाया जाए। उन्होंने विभागों से पौधारोपण के चिन्हित स्थल, पौधों…
Chitrakoot News : मंडलायुक्त ने पौधारोपण अभियान की ली जानकारी, कहा- जन सहभागिता से सफल बनाएं
Jul 21, 2024 03:08
Jul 21, 2024 03:08
जन सहभागिता के रूप में अभियान चलाया जाए
उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के रूप में अभियान चलाया जाए। उन्होंने विभागों से पौधारोपण के चिन्हित स्थल, पौधों की वैरायटी, गढ्ढा के खोदाई एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी की। कहा कि पौधारोपण के पश्चात जिओ ट्रैकिंग अति महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम सफल हुआ तो प्रदेश में जनपद का नाम होगा। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि जो दिशा निर्देश मिला है उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। मोलशीरी का पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व नरेंद्र सिंह, कृषि उप निदेशक राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
15 Jan 2025 05:11 PM
चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के खरसेड़ा गांव में ठंड लगने से महिला किसान कैलसिया की मौत हो गई। खेत में पानी लगाते समय उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। और पढ़ें