Chitrakoot News : मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में चित्रकूट में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की गहन समीक्षा, दिए ये निर्देश

मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में चित्रकूट में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की गहन समीक्षा, दिए ये निर्देश
UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

Nov 12, 2024 00:39

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में...

Nov 12, 2024 00:39

Chitrakoot News : मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन, कानून-व्यवस्था, और विकास कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया गया। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री पुष्पेंद्र सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

 
इस बैठक में वृक्षारोपण, डीएपी उर्वरक वितरण, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व कार्य, पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल, ग्राम देवारी में विद्युत ट्रांसफार्मर का बदलाव और कई अन्य परियोजनाओं पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया और सुधार के निर्देश दिए।
 
जल जीवन मिशन पर विशेष ध्यान
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों की खुदाई के संबंध में मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य का सत्यापन भी कराएं ताकि काम की गुणवत्ता बनी रहे।
 
आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा
मंडलायुक्त ने आईजीआरएस की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों से सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग सुधारने की भी अपील की, ताकि जनपद की रैंकिंग में वृद्धि हो सके।
 
आगामी मेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
मंडलायुक्त ने दीपावली अमावस्या मेले के सफल आयोजन पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बधाई दी और आगामी मेलों में समुचित समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भीड़ प्रबंधन और सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा। पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने देव दीपावली और अन्य महत्वपूर्ण मेलों के लिए संवेदनशीलता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और गोताखोर एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया कि उनकी टीम दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगी। बैठक में कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास कार्यों की प्रगति पर अपने विचार साझा किए।

Also Read

 महात्मा गांधी की विचारधारा पर होगी चर्चा

21 Dec 2024 10:20 AM

चित्रकूट चित्रकूट कांग्रेस सेवा दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू : महात्मा गांधी की विचारधारा पर होगी चर्चा

चित्रकूट कांग्रेस सेवा दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, महात्मा गांधी की विचारधारा पर होगी चर्चा और पढ़ें