चित्रकूट कांग्रेस सेवा दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, महात्मा गांधी की विचारधारा पर होगी चर्चा
चित्रकूट कांग्रेस सेवा दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू : महात्मा गांधी की विचारधारा पर होगी चर्चा
Dec 21, 2024 13:15
Dec 21, 2024 13:15
शिविर में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस शिविर में प्रदेश भर से कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं के शैक्षिक, बौद्धिक और शारीरिक कौशल को बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कांग्रेस की विचारधारा और संगठन की मजबूती के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
सेवा दल के उद्देश्यों पर चर्चा
अविनाश पांडे ने इस अवसर पर कहा कि यह सेवा दल का तीसरा प्रशिक्षण शिविर है, जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा और देश के प्रति समर्पण को पुनः स्थापित करना है। कांग्रेस ने जिस तरह से देश को आज़ादी दिलाई और जन आंदोलनों का नेतृत्व किया आज वही मंथन और विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने और झूठे वादों से जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस का लक्ष्य है इन झूठे नारों और मुखोटों को बेनकाब करना।
राहुल गांधी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया
अविनाश पांडे ने राहुल गांधी पर दर्ज किए गए मुकदमों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "केंद्र सरकार ध्यान भटकाने और झूठी साजिशें रचने में लगी हुई है। लेकिन जनता जानती है कि गांधी परिवार ने देश के लिए कितना बलिदान दिया है। कांग्रेस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
शिविर का महत्व
यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और जनता के बीच अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निभाने के लिए तैयार करेगा। शिविर में महात्मा गांधी की विचारधारा और आज की राजनीतिक चुनौतियों पर भी गहन चर्चा की जाएगी। शिविर के पहले दिन की चर्चा ने कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है। अब अगले तीन दिनों में होने वाले सत्रों में प्रदेश भर के कार्यकर्ता कांग्रेस के मिशन को और मजबूती से समझने और आगे बढ़ाने के लिए तैयार होंगे।