चित्रकूट जिले के रैपुरवा माफी गांव में आपसी पारिवारिक विवाद का हिंसक रूप सामने आया। जहां, खेत में पानी लगाने गए बड़े भाई रामलोचन पर छोटे भाई रामरहीस ने फरसे से जानलेवा हमला कर दिया...
चित्रकूट में भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद : फरसे से काट डाला बड़े भाई का कान, हालत गंभीर
Dec 03, 2024 01:13
Dec 03, 2024 01:13
दरअसल, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच खेत और पानी को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। रविवार को रामलोचन अपने खेत में पानी लगाने पहुंचे थे, तभी रामरहीस ने गुस्से में आकर फरसे से उन पर हमला कर दिया। हमले में रामलोचन को गंभीर चोटें आई हैं और उनका एक कान कट गया।
वहीं सूचना मिलने पर शिवरामपुर चौकी प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामरहीस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे हिरासत में लेने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से न्याय की मांग की है।
दूसरी तरफ, पीड़ित परिवार ने बताया कि जमीन और खेती-किसानी के मुद्दे को लेकर यह झगड़ा पहले भी बढ़ चुका था, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हो गया। परिजनों का कहना है कि वे न्याय चाहते हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : हर चौराहे पर होगा भारतीय संस्कृति का दर्शन, अर्जुन से लेकर गंगा मैया तक की मूर्तियां करेंगी श्रद्धालुओं का स्वागत
Also Read
26 Dec 2024 02:34 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें