चित्रकूट धाम मेंएक बार फिर से आध्यात्मिक उत्सव के लिए तैयार हो रही है। आगामी सोमवती अमावस्या मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
Somvati Amavasya 2024 : चित्रकूट में सोमवती अमावस्या मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, ट्रेनों में आने वाली भीड़ पर रहेगी नजर
Aug 29, 2024 17:40
Aug 29, 2024 17:40
2 सितंबर को पड़ रही सोमवती अमावस्या
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सोमवती अमावस्या 2 सितंबर 2024 को पड़ रही है। मेले का आयोजन 1 सितंबर से 3 सितंबर तक किया जाएगा। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मेले को 7 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने जोर देकर कहा कि सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नए नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने ड्यूटी स्थल का पहले से निरीक्षण कर लें ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए, जिसमें गोताखोरों की तैनाती और नाव संचालकों की दक्षता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
भीड़ पर विशेष नजर रखी जाए
पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने सभी सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में आने वाली भीड़ पर विशेष नजर रखी जाए और पार्किंग स्थलों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
साफ-सफाई के निर्देश दिए
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। वहीं, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अंत में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंडल आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में जीआरपी झांसी के पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मोहम्मद असलम, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Also Read
6 Jan 2025 06:05 PM
इंदु प्रसाद पुत्र रामजीत खेत में पानी लगाने गए थे। रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल शिवरामपुर स्थित भांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन... और पढ़ें