Chitrakoot News : खेत में पानी लगाते समय किसान की ठंड लगने से मौत, परिवार में छाया मातम

खेत में पानी लगाते समय किसान की ठंड लगने से मौत, परिवार में छाया मातम
UPT | किसान की ठंड लगने से मौत।

Jan 06, 2025 22:09

इंदु प्रसाद पुत्र रामजीत खेत में पानी लगाने गए थे। रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल शिवरामपुर स्थित भांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन...

Jan 06, 2025 22:09

Chitrakoot News : चित्रकूट भरतकूप रौली कल्याणपुर गांव में बीते रविवार की रात 40 वर्षीय किसान इंदु प्रसाद की ठंड लगने से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।  



क्या है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, इंदु प्रसाद पुत्र रामजीत खेत में पानी लगाने गए थे। रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल शिवरामपुर स्थित भांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भरतकूप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।  
परिजनों ने बताया कि इंदु प्रसाद नियमित रूप से खेती-किसानी में लगे रहते थे। इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है। ठंड के मौसम में किसान और मजदूरों को ठंड से बचाव के उपाय करने की अपील की जा रही है।  
प्रशासन ने लोगों से की अपील
प्रशासन ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसानों और आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। खासतौर पर रात में काम करते समय गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Also Read

स्कूल से घर जाते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर युवक ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

7 Jan 2025 09:08 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : स्कूल से घर जाते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर युवक ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्कूल से लौट रही 12वीं की छात्रा से शोहदे ने छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट में... और पढ़ें