advertisements
advertisements

Chitrakoot news : जेई पर मनमानी ढंग से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का लगाया आरोप

जेई पर मनमानी ढंग से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का लगाया आरोप
UPT |

May 04, 2024 16:13

चित्रकूट के राजापुर तहसील क्षेत्र के तिरहार इलाके में स्थापित भदेहदू पावर हाउस के लोगों ने अवर अभियन्ता पर ट्रांसफार्मर बिना किसी इस्टीमेट के स्थानांतरण कराने का आरोप लगाया है...

May 04, 2024 16:13

Chitrakoot news : चित्रकूट के राजापुर तहसील क्षेत्र के तिरहार इलाके में स्थापित भदेहदू पावर हाउस के लोगों ने अवर अभियन्ता पर ट्रांसफार्मर बिना किसी इस्टीमेट के स्थानांतरण कराने का आरोप लगाया है। भदेहदू फीडर के संविदाकर्मी कौशल पटेल, राममूरत निषाद, सीताराम, ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में रामबाबू, चुनकू सिंह, अमृतलाल, मनीष द्विवेदी, सूरज, राकेश सिंह आदि ने मुख्यमंत्री सहित विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि अवर अभियंता ने खोंपा गाँव में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित कर खोंपा पुल के पास लगा दिया है। एक व्यक्ति को निजी लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार धौरहरा बालू घाट से निकाल कर देवारी पुल के पास एक व्यक्ति के बिल्डिंग मशीन चलाने के लिए शिफ्ट किया गया है। जिसका कोई सरकारी इस्टीमेट नहीं बनाया गया।

इसी प्रकार बक्टाखुर्द में ट्रांसफार्मर के लिए सरकारी इस्टीमेट न होने के बावजूद निजी लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से लगा दिया गया है। इसी क्रम में देवारी बांगर के पुल से दो सौ मीटर की दूरी पर ट्रांसफॉर्मर, खम्भा और तार ग्रामीण लोगों से मिलीभगत कर बिना इस्टीमेट के लगाया गया है जो पूरी तरह से अवैधानिक है। चांदी गाँव में लगे ट्रान्सफार्मर को बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश के उठवा कर अन्यत्र कहीं लगाया है या बेंच लिया गया है। जिससे चांदी गांव में अंधकार छाया रहता है। इस संबंध में अवर अभियंता का कहना है कि संविदाकर्मी लाइनमैन कौशल पटेल, सीताराम, राममूरत के काम न करने के चलते वेतन बिल नहीं बनाया गया। जिससे नाराज होकर साजिश के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को लेकर शिकायतें कराई जा रही हैं।

Also Read

लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

19 May 2024 09:03 PM

हमीरपुर Hamirpur News : लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

लोकसभा हमीरपुर के चुनाव के लिए रविवार को जनपद की दोनों विधानसभाओं के 508 मतदान केंद्रों के लिए 897 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियों का आना… और पढ़ें