चित्रकूट जिले के सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिहारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अचानक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। लगभग 25 छात्र-छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगे...
विद्यालय में 20 छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश : भागते हुए स्कूल पहुंचे अभिभावक, डॉक्टरों ने बताई यह वजह
Aug 13, 2024 15:05
Aug 13, 2024 15:05
यह है पूरा मामला
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय अपने नियमित समय पर खुला और छात्रों ने प्रार्थना की। इसके बाद, जब बच्चे अपनी कक्षाओं की ओर बढ़े, तो एक-एक करके वे बेहोश होने लगे। अब तक सरोज, अंजना, सलोनी, प्रियंका, पूजा, खुशबू, लक्ष्मी, अर्चना, शिवांगी, गीता, शालिनी, गोलू, माया, मानसी, आराधना, कल्पना, रोशनी, शांति, भानु, विकास, रफीक, राहुल और सचिन बेहोश हो चुके हैं। तबीयत बिगड़ने की प्रक्रिया अभी भी जारी है, और लगातार बच्चे बेहोश हो रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
बच्चों को दी थी गोलियां
विद्यालय में जांच के दौरान यह पता चला कि शनिवार को सभी बच्चों को एबेंडाजोले की गोलियां दी गई थीं। हालांकि, गोली के पैक पर दर्शाई गई एक्सपायरी डेट 2025 तक थी। ग्राम पंचायत में यह अफवाह फैल गई कि अध्यापकों ने बच्चों को गोली खिलाई, लेकिन वास्तविकता यह है कि अभी तक बच्चों को मिड डे मील नहीं परोसा गया था। मिड डे मील तैयार था, लेकिन बच्चों के बेहोश होने से पहले उसे परोसा नहीं गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर फूल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है। गर्मी के कारण यह बेहोश हो गए थे।
Also Read
7 Sep 2024 11:50 AM
चित्रकूट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह गोष्ठी "आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा" विषय पर आधारित है। और पढ़ें