चित्रकूट के बरगढ़ थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया ...
चित्रकूट में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : 47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल
Jan 04, 2025 23:19
Jan 04, 2025 23:19
तस्करी के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
बरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान प्रयागराज की एण्ट्रि नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स टीम को गांजे की तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद, टीम और बरगढ़ थाने की पुलिस ने मिलकर बरगढ़ मोड़ के पास स्थित कलचिहा गांव में एक इनोवा कार को रोककर तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 47 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को जब्त किया है।
उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हमीरपुर जिले के नई बस्ती सिंचैली महोबा निवासी राजू अनुरागी और बांदा जिले के लुकतरा जमालपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इन तस्करों से लगभग चार दर्जन पैकेटों में 47 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर चित्रकूट और आसपास के क्षेत्रों में इसकी तस्करी करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस गिरफ्तारी में बरगढ़ थाना प्रभारी पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रयागराज की एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Read
6 Jan 2025 06:05 PM
इंदु प्रसाद पुत्र रामजीत खेत में पानी लगाने गए थे। रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल शिवरामपुर स्थित भांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन... और पढ़ें