advertisements
advertisements

Chitrakoot news : भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, निस्तारण न होने पर मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, निस्तारण न होने पर मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
UPT |

May 03, 2024 15:17

चित्रकूट राम वनगमन पथ निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का अलग-अलग सर्किल रेट होने पर कई गांव के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र डीएम को देकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी कृषि योग्य भूमि के कौडी के दाम मिल रहे हैं

May 03, 2024 15:17

Chitrakoot news : चित्रकूट राम वनगमन पथ निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का अलग-अलग सर्किल रेट होने पर कई गांव के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र डीएम को देकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी कृषि योग्य भूमि के कौडी के दाम मिल रहे हैं जबकि बगल वाले गांव की जमीन के दाम उनसे दोगुने मिल रहे हैं। इसका निस्तारण न किया गया तो 20 मई को ग्रामीण मतदान का बहिष्कार भी करेंगे।पहाड़ी ब्लाक के चकजाफर व कई पुरवा के ग्रामीण कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। सनत मिश्रा्र बाबूलाल, बालकेश, आभेष मिश्रा, विजय शंकर, बालकृष्ण, देवनारायण, शंकर प्रसाद आदि ने बताया कि उनकी कृषि योग्य मुख्य सडक से सटी भूमि का अधिग्रहण हो रहा है।

आरोप लगाया कि इसका सर्किल रेट पड़ोस के अशोह व चकौंध गांव के भूमि के मुकाबले आधा मिल रहा है। इसका विरोध कर अधिग्रहण कार्य को रूकवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोस के गांव की भूमि से उनकी भूमि ज्यादा कीमती है। गांव के पास से बाईपास मार्ग भी बनाया जा रहा है जो नियम के विपरीत बन रहा है। ग्रामीणों ने डीएम अभिषेक आनंद को पत्र देकर कहा कि इस भेदभाव को खत्म कराकर बराबर सर्किल रेट दिलाकर भूमि अधिगृहीत कराई जाए। अन्यथा इसका लखनऊ तक विरोध किया जाएगा। अधिकारियों के मनमानी की शिकायत उच्चाधिकारियो से की जाएगी। यह भी चेताया कि एक सप्ताह के अंदर कोई फैसला नहीं हुआ तो विरोध की शुरुआत 20 मई को होने वाले मतदान के बहिष्कार से करेंगे।

Also Read

लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

19 May 2024 09:03 PM

हमीरपुर Hamirpur News : लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

लोकसभा हमीरपुर के चुनाव के लिए रविवार को जनपद की दोनों विधानसभाओं के 508 मतदान केंद्रों के लिए 897 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियों का आना… और पढ़ें