चित्रकूट के लालापुर बाल्मीकि आश्रम के महंत भरतदास के खिलाफ क्षेत्र के दुकानदारों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों का आरोप है कि महंत द्वारा उन पर आए दिन अत्याचार किए जाते हैं
महंत भरतदास पर दुकानदारों ने लगाए आरोप : समूह ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, कार्रवाई की मांग
Nov 08, 2024 18:46
Nov 08, 2024 18:46
उत्पीड़न का लग रहा आरोप
दुकानदारों का कहना है कि महंत भरतदास द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापारी समुदाय में भय का माहौल बन गया है। उल्लेखनीय है कि करीब पांच दिन पहले एक स्थानीय व्यापारी ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। यह घटना भी महंत के उत्पीड़न के कारण ही हुई बताई जा रही है।
दुकानदारों ने की कार्रवाई की मांग
यह मामला चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के तहत लालापुर आश्रम से जुड़ा हुआ है, जहां स्थिति दिन-ब-दिन तनावपूर्ण होती जा रही है। दुकानदारों ने प्रशासन से महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और व्यापारी समुदाय को राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक (SP) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें