झांसी और चित्रकूट धाम मंडल बांदा का कार्यभार संभाल रहे उप निदेशक संजय यादव,चित्रकूट के डी पी आर ओ कुमार अमरेंद्र व एडीपीआरओ रमेशचंद्र गुप्ता को निलम्बित कर दिया गया है।
ChitraKoot News : चित्रकूट में ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में आई धनराशि में हुई धांधली, कई अधिकारी हुए निलंबित
Jan 24, 2024 15:49
Jan 24, 2024 15:49
22 ग्राम पंचायतों के खातों पर लगी रोक
इस मामले में चित्रकूट जिले में इस योजना से संबंधित डीसीडीपीएम एवं ए. डी.पी एम. के साथ मुख्यालय स्तर पर योजना से संबंधित स्टेट कंसलटेंट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ई ग्राम स्वराज पोर्टल में अनियमितता के चलते इन सभी 22 ग्राम पंचायतों के खाता संचालन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इस बड़ी कार्यवाही से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
18 सचिवों के खिलाफ थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
जिले में भ्रष्टाचार कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने वाले 18 सचिवों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। ग्राम पंचायत में सरकारी धन को बंदर बांट करने वाले सचिवों के खिलाफ प्रशासन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कर जांच कराई जा रही है। बिना पंजीकृत फार्मो के नाम भुगतान करने के मामले में बड़ी धांधली सामने आई थी। बता दें कि जिले में 22 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी मिलने पर इन सचिवों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पहाड़ी व मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के इन सभी सचिवों पर आरोप है कि बिना पंजीकृत दो फर्म से भुगतान कराया। जांच के दौरान इससे संबधित कागजात भी उपलब्ध नहीं करा सके।
इनके खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट के बाद सचिव प्रियंबदा पांडेय, कमल सिंह, महेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार, विश्व प्रधान मिश्र, रामभरोस, राहुल सिंह, सुरेश चंद्र, जयप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, लोकेश सिंह, गायत्री पांडेय, कमलाकर सिंह, ज्ञान सिंह, जगदीश पटेल, वंदना सिंह व करूणा पांडेय के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत पांडेय ने बताया कि मामले में जांच अधिकारी ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
Also Read
27 Dec 2024 04:15 PM
चित्रकूट सदर विधानसभा के ग्राम सपहा की दलित बस्ती में PDA जन चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सम्मानित कारीगर गोला प्रसाद वर्मा के घर के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज... और पढ़ें