रानीपुर टाइगर रिजर्व के शुभारंभ के दौरान बिना पंजीयन जिप्सी में प्रदेश के श्रम एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मुन्नू समेत भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के भ्रमण करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया...
Chitrakoot News : अपंजीकृत जिप्सी से टाइगर रिजर्व भ्रमण पर विवाद, सांसद ने कहा-यह चोरों की सरकार
Nov 15, 2024 00:38
Nov 15, 2024 00:38
मंत्री ने किया था रिजर्व का दौरा
छह नवंबर को टाइगर रिजर्व क्षेत्र का उद्घाटन करते हुए मंत्री मनोहर लाल मुन्नू ने पाठा क्षेत्र के 53 हजार हेक्टेयर में फैले इस रिजर्व का दौरा किया था। लेकिन, अब इस घटना पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। चित्रकूट-बांदा की सांसद कृष्णा देवी पटेल ने कहा कि यह चोरों की सरकार है, यहां सारे काम चोरी से ही होते हैं। यह सरकार बस बड़े-बड़े वादे करती है। जब तक यह सरकार रहेगी, तब तक जनता के साथ इसी तरह का खिलवाड़ किया जाएगा।
डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच
डीएम शिव शरणप्पा ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी सीडीओ अमृतपाल कौर को सौंपी गई है। कौर ने बताया कि जिप्सी के सभी कागजात जैसे पंजीयन, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच जारी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। वन विभाग ने वाहन को रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र से हटाकर जांच के लिए कार्यालय में भेजा है। रेंजर सुशील श्रीवास्तव के अनुसार, जब तक पंजीकृत वाहन की व्यवस्था नहीं हो जाती, क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम रोका गया है। शुभारंभ के दिन इटावा सफारी से मंगाए गए वाहन वापस चले गए हैं। अब दो अन्य वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।
दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
सपा विधायक अनिल प्रधान ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि सरकार के इस प्रोजेक्ट में मंत्री को बिना पंजीयन या गलत पंजीयन वाले वाहन से भ्रमण कराना गलत है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Also Read
14 Nov 2024 03:03 PM
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद... और पढ़ें