दहेज न मिल पाने के कारण विवाहिता की हत्या कर फांसी लगाने का स्वांग रचकर फंदे पर लटका दिया। उसकी हत्या के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते मृतका की मां को जान से मारने एवं सुलह होने की धमकी दी जा रही है। आशंका जाहिर की है कि आरोपी किसी भी समय उसकी हत्या करा सकते हैं।
Chitrakoot News : दहेज हत्या के आरोपी देवर-ननद की नहीं हो रही गिरफ्तारी, मामले में सुलह का बना रहे दबाव, जान से मारने की दी धमकी
Feb 13, 2024 16:39
Feb 13, 2024 16:39
मृतक विवाहिता आशा देवी की विधवा मां उर्मिला देवी पत्नी मकालू सोनकर निवासी कमिश्नर गेट महाबीर मंदिर सोनकर नगर कालोनी टकटकपुर वाराणसी ने पुलिस अधीक्षक को सौपे गए पत्र में अवगत कराया कि उसने अपनी पुत्री आशा देवी की शादी वर्ष 2023 में जितेन्द्र सोनकर उर्फ गुरु पुत्र गंगाराम सोनकर निवासी राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर जनपद चित्रकूट के साथ संपन्न हुई थी। पुत्री के पति, सास, ससुर, ननद, देवर ने मिलकर 25.11.2023 को जान से मारकर फांसी के फंदे में लटकाने का स्वांग रचकर आत्महत्या करार करने का प्रयास किया था। मृतक विवाहिता की मां ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया था, परन्तु देवर राजा व ननद निशा नामजद आरोपी होने के बावजूद आज तक गिरफ्तार नहीं किए गए। बताया कि उक्त द्वेय आज भी अपने घर की दुकान चला रहे है।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके देवर व ननद अपने रिश्तेदारो के जरिए आए दिन उसे जान से मारने की धमकी एवं मुकदमे में सुलह होने का दबाव बना रहे हैं। आशंका व्यक्त किया कि उसकी किसी भी समय हत्या हो सकती है। बताया कि उसके आगे पीछे कोई नहीं है। देवर व निशा के रिश्तेदारो पर आरोप लगाया कि वह आए दिन तरह-तरह की धमकी देते हैं। सुलह हो जाओ नहीं तुम्हारी हत्या बनारस में हो जाएगी। तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। तुम्हारी पुत्री को दिमाग से हटा दिया गया है। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके दामाद के अवैध संबंध शादी से पहले वाराणसी की एक युवती के साथ थे। जिसके चलते सोच समझकर सुनियोजित षड़यंत्र से उसकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका की मां उर्मिला देवी ने सौपे गए पत्र में कहा है कि अगर बनारस व चित्रकूट में आते जाते मेरी हत्या हो तो उक्त लोगों को ही आरोपी समझा जाए। सौपे गए पत्र में मांग की है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर देवर व ननद के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराकर इंसाफ दिलाया जाए।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें