Chitrakoot News : कुंभ जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों और साधुओं ने लिया हिस्सा

कुंभ जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों और साधुओं ने लिया हिस्सा
UPT | महाकुंभ जागरूकता रैली में शामिल बच्चे और साधु संत।

Dec 19, 2024 14:17

नगर पालिका से धनुष चौराहा तक बृहस्पतिवार को भव्य महाकुंभ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत जिले के डीएम शिवशरण अप्पा ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ चित्रकूट के साधु-संत भी...

Dec 19, 2024 14:17

Chitrakoot News : नगर पालिका से धनुष चौराहा तक बृहस्पतिवार को भव्य महाकुंभ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत जिले के डीएम शिवशरण अप्पा ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ चित्रकूट के साधु-संत भी शामिल हुए।  

महाकुम्भ का हिस्सा बनें लोग 
रैली का आयोजन महाकुंभ पर्व को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ के पवित्र स्नान और इसके महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा, "यह रैली इसलिए निकाली गई, ताकि लोग चित्रकूट से जाकर महाकुंभ में स्नान करें और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनें।" कार्यक्रम के दौरान जिले के नगर पालिका अधिकारी, शिक्षक और कई कर्मचारी भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने महाकुंभ की महत्ता पर आधारित नारों और बैनरों के साथ इस रैली में जोश से हिस्सा लिया।  

साधुओं ने की आयोजन की सराहना 
साधुओं ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ का पर्व भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इस तरह के प्रयासों से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। नगर पालिका से लेकर धनुष चौराहा तक आयोजित इस रैली ने शहर में विशेष उत्साह और धार्मिक माहौल का संचार किया।

Also Read

​​विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश जारी

20 Dec 2024 02:00 PM

चित्रकूट ई-रिक्शा में बैठी महिला से छेड़छाड़ : ​​विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश जारी

चित्रकूट जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ ई-रिक्शा में युवक ने छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। और पढ़ें