ऑथर Jyoti Nain

मऊ में रेप पीड़िता से मिले पूर्व विधायक : न्याय में देरी पर सरकार को घेरा, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

न्याय में देरी पर सरकार को घेरा, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
UPT | मऊ में रेप पीड़िता से मिले पूर्व विधायक

Nov 04, 2024 17:18

मऊ के चित्रकूट बरगढ़ में 26 अक्टूबर को एक अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।

Nov 04, 2024 17:18

Mau News : मऊ के चित्रकूट बरगढ़ में 26 अक्टूबर को एक अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश के सिरमौर के पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया ने भी पीड़िता से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक उरमलिया ने बरगढ़ में नर्स के घर जाकर पीड़िता और उनके परिजनों से विस्तार से बातचीत की। 

न्याय में देरी पर सरकार को घेरा
राजकुमार उरमलिया ने कहा कि घटना का खुलासा न होने से सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। उरमलिया ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से समाज में भय का माहौल बनता है और इससे महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है। 

भाजपा सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुशल पटेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रामराज्य की बातें करते हैं, लेकिन प्रदेश में जंगलराज का माहौल है। उन्होंने कहा कि अपराधी बिना किसी डर के दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटेल ने चिंता व्यक्त की कि घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। 



धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजना बराती पाण्डेय ने भाजपा सरकार के बेटियों की सुरक्षा के दावों को सिरे से खारिज किया और कहा कि धरातल पर महिलाएं और बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सचिन याज्ञिक और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। 

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें