Chitrakoot News : मुसीबत में मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास, जानें अब किस जाल में फंसा...

मुसीबत में मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास, जानें अब किस जाल में फंसा...
UPT | मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी।

Sep 05, 2024 00:39

माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के पुत्र और वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में अब्बास अंसारी समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ...

Sep 05, 2024 00:39

Chitrakoot News : माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के पुत्र और वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में अब्बास अंसारी समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी पर जिला जेल में विधायक अब्बास अंसारी के बंद रहने के दौरान डराने-धमकाने और मारपीट करने के आरोप हैं।

इनके नाम हैं शामिल
रिपोर्ट में गाजीपुर निवासी चालक नियाज अंसारी, कर्वी के सपा नेता फराज खान, कैंटीन व्यवस्थापक नवनीत सचान और वाराणसी के एकाउंटेंट शहबाज आलम खान के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी पर जेल के अंदर गैंग बनाकर रंगदारी वसूलने और लोगों को धमकाने के आरोप हैं। 

कासगंज जेल में बंद है अब्बास
फिलहाल, विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है, जबकि बाकी चार आरोपी जमानत पर रिहा हैं। पुलिस ने सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चित्रकूट में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Also Read

चित्रकूट में 67 पीएम और 23 सीएम आवास योजना भूमि विवाद में फंसे डीएम ने चेताया - नए सर्वेक्षण में न हो कोई त्रुटि

13 Sep 2024 12:21 PM

चित्रकूट Chitrakoot News चित्रकूट में 67 पीएम और 23 सीएम आवास योजना भूमि विवाद में फंसे डीएम ने चेताया - नए सर्वेक्षण में न हो कोई त्रुटि

चित्रकूट में 67 पीएम और 23 सीएम आवास योजना भूमि विवाद में फंसे डीएम ने चेताया - नए सर्वेक्षण में न हो कोई त्रुटि और पढ़ें