सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक ने ली जान : 25 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाकर नदी में डूबा युवक, तलाश जारी

25 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाकर नदी में डूबा युवक, तलाश जारी
UPT | symbolic

Nov 01, 2024 16:08

सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी लोगों को जोखिम उठाने पर मजबूर कर रही है, और कई बार इस जुनून में उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है।

Nov 01, 2024 16:08

Hamirpur News : सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी लोगों को जोखिम उठाने पर मजबूर कर रही है, और कई बार इस जुनून में उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है। ऐसा ही एक दुखद मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में सामने आया, जहां एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा दी। 22 वर्षीय रामकुमार पाल, जो गोहानी गांव का निवासी था, अपने कुछ दोस्तों के साथ विरमा नदी के पुल से कूदकर रील बना रहा था, लेकिन नदी की गहराई में समा गया और फिर वापस नहीं आ सका।

रील बनाने की खतरनाक कोशिश
घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब रामकुमार अपने दोस्तों के साथ विरमा नदी के पुल पर रील बनाने के लिए पहुंचा। ग्रामीणों के अनुसार, रामकुमार ने करीब 25 फीट ऊंचाई वाले पुल से नदी में छलांग लगाई, लेकिन गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे वापस निकलने का काफी इंतजार किया, लेकिन रामकुमार का कोई पता नहीं चला। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और रामकुमार की डूबने की खबर आग की तरह फैल गई।

परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
रामकुमार के नदी में डूबने की खबर मिलते ही उसके परिवार और गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस और दमकल कर्मियों ने जब रामकुमार की तलाश शुरू की, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई करने का भी प्रयास किया। गुस्से में ग्रामीणों का मानना था कि यदि बचाव कार्य में तत्परता दिखाई जाती, तो रामकुमार को बचाया जा सकता था।



अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना और समझाइश
गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने के लिए हमीरपुर के एसडीएम और राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ग्रामीणों को समझाया और बचाव दल को निर्बाध रूप से कार्य करने देने का आग्रह किया। इसके बाद पुलिस और बचाव कर्मियों ने विरमा नदी में जाल डालकर रामकुमार की खोजबीन शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

सोशल मीडिया के जुनून पर उठते सवाल
यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती लत और उसकी गंभीरता को दर्शाती है। सोशल मीडिया पर आकर्षक वीडियो और रील बनाने के चक्कर में युवाओं का अपनी जान तक जोखिम में डालने का यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं, जहां रील बनाने के प्रयास में युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। 

परिवार की आर्थिक स्थिति
रामकुमार पाल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने वाला था और उसकी अचानक मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। परिवार और गांववालों के लिए यह बेहद ही दर्दनाक स्थिति है। अब तक नदी में बचाव कार्य जारी है, लेकिन परिवार का दुख और इंतजार दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

Also Read