Hamirpur News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे हमीरपुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे हमीरपुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
UPT | डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का स्वागत करते भाजपाई।

Jul 19, 2024 00:45

यूपी के महोबा जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लखनऊ जाते समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया …

Jul 19, 2024 00:45

Hamirpur News : यूपी के महोबा जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लखनऊ जाते समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,इस दौरान डिप्टी सीएम को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए नये डॉक्टरों की तैनाती की मांग की !

डिप्टी सीएम ने कई अस्पतालों का निरीक्षण किया
हमीरपुर पहुँचे डिप्टी सीएम ने बताया कि वो लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और आम लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी उन्होंने कई अस्पतालों के निरीक्षण करते हुए अनुपस्थिति स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही की है,साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं हमीरपुर जिले के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने पत्र के माध्यम से जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए पुरुष अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन और फिजिसियन की मांग रखी और महिला अस्पताल के लिए 2 गायनेकोलॉजिस्ट की मांग की जिससे सदर अस्पताल से मरीजों के दूसरे जिले रेफर होने का सिलसिला रुक सके l

ब्रजेश पाठक का माल्यार्पण कर बुंदेलखंड की धरती पर स्वागत किया
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा हमीरपुर के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा की अगुवाई में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का माल्यार्पण कर बुंदेलखंड की धरती पर स्वागत किया और जिला अस्पताल में फैली अव्यस्थाओं और डॉक्टरों की कमी पर डिप्टी सीएम का ध्यान केंद्रित करवाया इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के अवधेश मिश्रा, नीरज शर्मा, विनीत तिवारी, अनिल शर्मा, मनीष दुबे, कामतानाथ तिवारी, राजेश दुबे, अमित तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे l

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें