Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर ज़िले में दो वर्षीय मासूम को उसके एक पड़ोसी ने अपनी हवस का शिकार बनाया था, जिसे दो दिन पहले पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस वीभत्स काण्ड से इलाके के लोग आज भी आक्रोशित हैं। आज सैकड़ों की तादात में ग्रामीण एकत्रित हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया है और आरोपी को फांसी की सज़ा दिलाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में बीते 26 सितंबर की शाम गांव के ही एक युवक देवकरण प्रजापति ने दरवाज़े पर खेल रही एक मासूम को उसके ही घर में अपनी हवस का शिकार बनाया था। जिस समय यह वारदात हुई थी तब बच्ची की मां खेत में थी जबकि पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। पीड़ित मां ने अपनी मासूम बेटी के साथ हुई इस वारदात की तहरीर जब पुलिस को दी तो पुलिस ने शनिवार को आरोपी को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
बलात्कारी को फांसी दिलाने की मांग
जलालपुर थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई वीभत्स वारदात से इलाके के लोग आक्रोशित हैं, और आज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हमीरपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां अपनी 2 वर्ष की बच्ची को गोद में लिए दिखाई दी। इन लोगों की मांग थी कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, प्रदर्शन करते हुए सभी ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बलात्कारी को फांसी दिलाने की साथ–साथ बच्ची के उपचार व परिवार के लिए सहायता की मांग रखी है।
राजापुर थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें