Hamirpur News : गठबंधन प्रत्याशी की लेटकर परिक्रमा चुनावी स्टंट या आस्था, वीडियो वायरल

गठबंधन प्रत्याशी की लेटकर परिक्रमा चुनावी स्टंट या आस्था, वीडियो वायरल
UPT | गठबंधन प्रत्याशी का वायरल फोटो

May 16, 2024 01:58

बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार की हमीरपुर लोकसभा सीट में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे है तो कहीं लेटकर परिक्रमा लगाकर लोगो का विश्वास जीतने...

May 16, 2024 01:58

Hamirpur News : बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार की हमीरपुर लोकसभा सीट में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे है तो कहीं जमीन में लेटकर परिक्रमा लगाकर लोगों का विश्वास जीतने की कवायद कर रहे है। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है l
 
पहली बार सांसदी की दावेदारी ठोंक रहे है अजेंद्र सिंह
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल तीसरी बार उम्मीदवारी सांसदी की कर रहे है। वहीं गठबंधन प्रत्याशी सपा के सिंबल पर अजेंद्र सिंह पहली बार सांसदी की दावेदारी ठोंक रहे है। वहीं बसपा से निर्दोष दीक्षित लोकसभा का पहला चुनाव लड़ते हुए अपनी स्थिति मजबूत बनाने का भीतरी प्रयास करते हुए सांसदी की दावेदारी को सर्व समाज का आशीर्वाद जता रहे है l
 
20 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी ने चरण बंदगी के बाद लेटकर परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया है। आगामी जनसभाओं को देखते हुए उम्मीदवार अपनी मौजूदगी को कमजोर नहीं होने देना चाहते है। जिसके चलते लेट लेट कर ही क्यों न चलना पड़ें l
 
जमीन पर लेटकर परिक्रमा लगाते हुए कैमरे में कैद
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा फोटो और वीडियो गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत की बताई जा रही है। जिसमें आप देख सकते है प्रत्याशी घुटने के बाद लेटने की स्थिति में आ गए और जमीन पर लेटकर परिक्रमा लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए l इन सोशल मीडिया माध्यम से प्राप्त फोटो और वीडियो की पुष्टि हमारा संस्थान नही करता है l

Also Read

चार साल से जमीन विवाद में फंसे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, चक्कर लगाने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं

14 Oct 2024 07:42 PM

चित्रकूट जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार : चार साल से जमीन विवाद में फंसे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, चक्कर लगाने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं

चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के ग्राम पंचायत उपरौली निवासी सत्यराम पिछले चार सालों से जमीनी विवाद में उलझे हुए हैं। वे लगातार तहसील और थानों के चक्कर काटते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। और पढ़ें