हमीरपुर जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (D.I.O.) और खंड विकास अधिकारी (BDO) कुरारा का वेतन...
डीएम की सख्त कार्रवाई : कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जबाव
Jan 13, 2025 17:56
Jan 13, 2025 17:56
खंड विकास अधिकारी का वेतन रोका
जिलाधिकारी ने बताया कि गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों के संरक्षण में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। न ही व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया गया। जिसके कारण खंड विकास अधिकारी कुरारा का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बीडीओ को आदेश दिए हैं कि वह इस कार्य में बरती गई लापरवाही पर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
विद्यालय निरीक्षक पर भी गिरी गाज
साथ ही जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना में भी लापरवाही बरते जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन भी अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया। वे भी इस कार्य में बरती गई लापरवाही के बारे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देंगे। इस सख्त कार्रवाई से जिला प्रशासन में अधिकारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे मुद्दों की पुनरावृत्ति न हो।
Also Read
14 Jan 2025 08:49 AM
चित्रकूट जिले के खरौंध गांव में एक तेज रफ्तार बुलेट द्वारा बकरी को टक्कर मारने के बाद बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए इन युवकों के पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा और नकदी बरामद की। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया और मामले क... और पढ़ें