महाकुंभ 2025 के अवसर पर अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन संगम तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। यह खास आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव बना। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की गई।
महाकुंभ पर अमृत स्नान : श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा संगम, लगातार दूसरे दिन फूलों की बारिश
Jan 14, 2025 15:36
Jan 14, 2025 15:36
- मकर संक्रांति के दिन संगम तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु
- स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश
- पुष्पवर्षा के साथ-साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे
श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश
योगी सरकार ने महाकुंभ के सभी प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान पुष्पवर्षा की विशेष तैयारी की थी। उद्यान विभाग ने इस आयोजन के लिए पिछले काफी समय से तैयारी की थी और गुलाब की पंखुड़ियों की विशेष व्यवस्था की गई थी। महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की योजना बनाई गई है। पहले दो दिनों में 40 क्विंटल से अधिक गुलाब के फूलों का स्टॉक किया गया था, जिनसे पुष्पवर्षा की गई।
सभी स्नान पर्वों पर होगी फूलों की बारिश
पौष पूर्णिमा स्नान के दौरान भी श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश हुई थी, और मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान भी यह प्रक्रिया जारी रही। पुष्पवर्षा से श्रद्धालु अभिभूत हुए।
Also Read
14 Jan 2025 09:12 PM
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान ने न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त धूम मचाई। और पढ़ें