Hamirpur News : डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न, प्रोजेक्ट अलंकार के सभी कार्य नियमानुसार करने के दिए निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न, प्रोजेक्ट अलंकार के सभी कार्य नियमानुसार करने के दिए निर्देश
UPT | प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक लेते डीएम घनश्याम मीणा

Oct 09, 2024 01:03

बैठक में हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों का चयन शासनादेश में दी...

Oct 09, 2024 01:03

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण अधीन संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, अवस्थाना सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सभी कार्य नियम अनुसार ही किया जाए l
 

डीएम ने दिए ये निर्देश
बैठक में हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों का चयन शासनादेश में दी गई व्यवस्था एवं मानक के अनुसार ही किया जाए। इसमें विद्यालयों की पात्रता का भली-बड़ी परीक्षण कर लिया जाए तथा संबंधित विद्यालयों के जरूरी अभिलेख की भी जांच कर ली जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बढ़ती जाए।

मौके पर जाकर निरीक्षण अवश्य किया जाए
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत संबंधित विद्यालयों का संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण अवश्य किया जाए l बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक महेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे l

Also Read

कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जबाव

13 Jan 2025 04:30 PM

हमीरपुर डीएम की सख्त कार्रवाई : कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जबाव

हमीरपुर जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (D.I.O.) और खंड विकास अधिकारी (BDO) कुरारा का वेतन... और पढ़ें